देश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 23019 पर, आज आये 1647 नए केस
देश मे गुरुवार को कोरोना के 1647 नए संक्रमित मिले, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23019 तक पहुंच गई है। गुरुवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 778, गुजरात मे 217, मध्यप्रदेश में 100, राजस्थान में 78, उत्तरप्रदेश में 61 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india. org के अनुसार है। इसके अनुसार देश मे अब तक 5008 ठीक हो चुके है और 721 की मौत हो चुकी है।