सड़क हादसे में युवक सहित 18 भेड़ों की मौत, युवक का शरीर तीन टुकड़ो में कटा
लूणकरणसर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। घटना में एक युवक सहित 18 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं पांच भेड़ें मरणासन्न स्थिति में बताई जा रही है।
लूणकरणसर थाने के एएसआई बजरंगलाल ने बताया कि हादसा लूणकरणसर से बीकानेर की तरफ एन एच 18 पर हुआ। आज सुबह नात्थूसर निवासी मघाराम जाट भेड़ें चराने जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर तेज गति से आए ट्रक ने सभी को कुचल दिया। ट्रक मघाराम के पेट पर से निकल गया। मघाराम का का शरीर के तीन हिस्से हो गए। पेट से ऊपर का हिस्सा अलग हो गया, वहीं दोनों पैर अलग हो गए। बीच का हिस्सा पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। वहीं 23 में से 18 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। शेष पांच भेड़ों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन पांचों भेड़ें मरणासन्न स्थिति में है, उनके बचने की कोई उम्मीद नहीं है। ट्रक चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि भयानक हादसे से आमजन में रोष व्याप्त हो गया।
उल्लेखनीय है कि एन एच 18 पर आए दिन गंभीर सड़क दुर्घटनाएं होती है। लापरवाही व अनियंत्रित गति इन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। वहीं आज की दुर्घटना चालक के क्रूर रवैये का नतीजा प्रतीत हो रही है।