दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की दो वारदातों से दहली सनसिटी, दहशत का माहौल
राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर (Jodhpur) में फायरिंग और लूटपाट (Firing and Loot) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सनसिटी में एक बार फिर से दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की दो अलग-अलग घटनायें सामने आई हैं. फायरिंग की वारदात से पहले एक युवक को जमकर पीटा गया. बाद में दहशत फैलाने के लिये आरोपी 3 फायर कर फरार हो गए. जबकि लूट की घटना में बदमाश एक सेल्समैन से करीब साढ़े 4 लाख रुपए लूट ले गये. दोनों वारदातों के बाद सूर्यनगरी की पुलिस शहर में नाकाबंदी करवाती रही और बदमाश उसके हाथ से निकल गये. वारदातों से शहर में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार जोधपुर शहर में फायरिंग की घटना मंगलवार को बनाड़ थाना इलाके में हुई. बनाड़ इलाके में स्थित एक मार्केट में चार-पांच बदमाश बोलेरो में सवार आये.
उन्होंने आते ही बाइक सवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने लोहे के सरियों और डंडों से बाइक सवार को बुरी तरह से पीटा. इसके बाद उनमें से एक युवक ने पिस्तौल से 3 फायर कर इलाके में दहशत फैला दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से बेखौफ निकल गये.
रिकवरी का काम करता है हमले का शिकार हुआ युवक
घटना की जानकारी मिलने के बाद बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी. पुलिस की प्रांरभिक जांच में यह सामने आया कि बदमाशों की मारपीट का शिकार हुआ युवक राजेंद्र सिंह है. वह रिकवरी का काम करता है. संभावना जतायी जा रही है कि पैसे के लेनदेन को लेकर ही उस पर जानलेवा हमला किया गया है. घायल राजेंद्र सिंह ने 10 लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.
प्रतापनगर इलाके में हुई लूट की वारदात
इसी बची शहर के प्रतापनगर इलाके में लूट की वारदात हो गई. वहां एक बोलेरो कैंपर में आए लुटेरों ने बाइक सवार सेल्समैन से 4 लाख 40 हजार रुपये लूट लिये. लेकिन लूट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. उसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है. लूट का शिकार हुआ महिपाल बिश्नोई पान मसाला कंपनी में सेल्समैन का काम करता है.
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी
मंगलवार को महिपाल अलग-अलग क्षेत्र से कलेक्शन करके प्रताप नगर क्षेत्र में पहुंचा ही था. इसी दौरान टोल नाके के पास एक कॉलोनी में बोलेरो में सवार आए चार पांच लोगों ने उसके हाथ में रखा बैग छीन लिया और फरार हो गए. घटना के बाद प्रतापनगर थाना पुलिस डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.