अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, अश्लील फ़िल्म बनाने आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को एक मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने उनको गिरफ्तार किया। राज पर ये कार्रवाई अश्लील फिल्म बनाने और उसे ऐप के माध्यम से लोगों को दिखाने के मामले में की गई है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि राज ही इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। साथ ही इसके संबंध में उनके पास पर्याप्त सबूत भी मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक इस साल की शुरुआत में एक अश्लील फिल्म को किसी मोबाइल ऐप पर रिलीज किया गया था। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो उसमें राज कुंद्रा का नाम आया। इसके बाद फरवरी में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया।
इसी मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने राज को गिरफ्तार किया। हालांकि अभी तक शिल्पा या फिर राज की टीम ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
राज की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अश्लील फिल्मों के संबंध में फरवरी में एक मामला दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि मायानगरी मुंबई में अब अश्लील फिल्मों की शूटिंग आम हो गई है। जिनको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से रिलीज भी कर दिया जाता है। मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे। इसके बाद कई ठिकानों पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की। साथ ही राज कुंद्र को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ करके फिल्म में उनके सहयोगियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
4 अन्य की गिरफ्तारी
सूत्रों के मुताबिक Hotshot नाम के ऐप पर अश्लील फिल्मों को रिलीज किया जाता है। इसके मालिक राज कुंद्रा ही बताए जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया है। राज के मुताबिक उनका इस तरह के ऐप से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि पूरे मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।