जिला पंचायत सीईओ ने महाराजपुर सेक्टर मै निर्माण कार्यो की समीक्षा कर पहुंचे दर्शन करने चौसठ माता मंदिर
देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पनारी मै स्थित है मंदिर
देवरी – जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत महाराजपुर सेक्टर में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करने दिन सोमवार को सागर के जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले पहुंचे जहा पर उनके द्वारा वन टू वन पंचायत की समीक्षा की गई व निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये व गुणवत्ता हीन कार्य करने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही वही स्पष्ट तौर पर कहा कि पंचायत स्तर पर ग्रामीण जनो को शासन की योजना का लाभ दिया जाये किसी भी व्यक्ति को छोटे छोटे कामो के लिये चक्कर नही कटवाये जाये यदि किसी ग्रामीण जन को समस्या होगी या परेशान किया जायेगा तो बर्दास्त नही किया जायेगा ।
जनपद पंचायत देवरी के सीईओ देवेन्द्र कुमार जैन सहित सहायक यंत्री उदय भान सिह स्वच्छता मिशन प्रभारी सेदिया उपयंत्री संतोष राय अनुरागी एवं सचिव ग्राम पंचायत और रोजगार सहायक उपस्थित रहे बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा समस्त उपयंत्री यों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक जल संरक्षण के कार्य करावे ग्राम पंचायत में समस्त शासकीय भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्मित करावे। अपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करावे।
समीक्षा बैठक के बाद पनारी पंचायत के चौसट देवी माता मंदिर पहुचे जहां पर माता रानी के दर्शन कर माता टेका व मंदिर मै सौन्दर्य करण करने तथा परिसर मै दर्शनार्थी लोगो को व्यवस्थित व्यवस्थाये स्थापित करने की बात कही साथ ही पनारी संरपच बबलू राजोरिया द्वारा भोजन मै जिला सीईओ देवरी सीईओ तथा सभी जनपद के अधिकारी गण व सचिव सहसचिवो के लिये भर्त बाटी का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने मंदिर परिसर मे प्रसादी रूप मे भोजन किये इस दौरान बिधायक प्रतिनिधि आशीष बाबा राजोरिया पनारी सरपंच बवलू राजोरिया महाराजपुर सरपंच राजेश गढवाल के साथ पंचायतो मै महाराजपुर पनारी मढ पिपरिया खमरिया झमारा नौरादेही भरई तीतरपानी खखरिया समनापुर साहजू आदि पंचायत के सचिव सहसचिव उपस्थित रहे