नेमावर कांड के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग, गोडवाना महासभा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा
देवरीकला― प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में हुए आदिवासी परिवार के सदस्यों की जघन्य हत्याकांड
के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर गोंडवाना महासभा द्वारा रैली निकालकर
महामहिम राष्ट८पति एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन सौपा गया।
गोंड समाज महासभा एवं कोयतोड़ गौंडवाना महासभा देवरी के तत्वाधान में स्थानीय सहजपुर
तिराहे पर एकत्र हुए ग्रामीण क्षेत्रों से आये पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर के मुख्य मार्ग से
होकर जुलूस निकालकर आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्र हुए आदिवासी समुदाय द्वारा सौपे गये ज्ञापन में कहा गया
कि नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को फांसी एवं मामले में लापरवाही बरतने वाले
पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि आदिवासी परिवार की
युवतियों से दुराचार पूरे परिवार के सदस्यों की जघन्य हत्या कर उन्हे सामूहिक रूप से दफनाये
जाने की घटना दिल दहलाने वाली है, जिसे लेकर प्रदेश भर में आदिवासी समुदाय आक्रोशित है।
मामले को दबाकर समाज को गुमराह करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी
चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराकर आरोपियों को फांसी की
सजा दी जाए एवं पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रूपये मुआवजा राशि एवं उनके परिवार के एक
व्यक्ति को शासकीय नौकरी दी जाए। ज्ञापन देने वालों में गोड़ महासभा के पदाधिकारी, सदस्य एवं
बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।