महिला ने अपने पति पर करवाया मुकदमा दर्ज, प्रेमी पर जानलेवा हमला करने का आरोप
बज्जू थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर अपने प्रेमी को जान से मारने की कोशिस करने का मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम देवी पत्नी मुकेश कुमार ने दर्ज मुकदमे में बताया है कि वह और उसका पति मुकेश कुमार अपने 5 बच्चों के साथ मजदूरी करने सूरतगढ़ आ गए थे। और यहां ईंट भट्टे पर मजदूरी करने लगे। भट्टे पर उसकी जान पहचान रामदास पुत्र मिठू से हुई। और दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे। जिस वजह से उसक पति मुकेश उससे झगड़ा करता था ।
इस वजह से करीब एक माह पहले वह अपने पांच 5 बच्चों को लेकर रामदास के साथ गोडू बज्जू आ गयी। और यहां मांगीलाल का खेत कास्त के लिए ले लिया।
दो दिन पहले मुकेश गोडू आया और उनसे बोला कि मुझे भी खेत दिला दो 2 बच्चों को पाल लेंगे। मुकेश हमसे रंजिश रखता है इसलिये हमने मना कर दिया।
कल रात हम सभी खाना खाकर सो गए रात को करीब 12 बजे मुकेश से कुल्हाड़ी से रामदास पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। जिससे उसके गले पर, मुहँ पर और हाथ पर चोट आई। पड़ोसियों की सहायता से रामदास को बज्जू अस्पताल और वहां से बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।