रविवार को 12 जगह लगेगी कोरोना वैक्सीन, जाने कहाँ कौनसी डोज लगेगी
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार को 12 जगह कोरोना बचाव हेतु वेक्सिनेशन किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार CHC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, लिखमादेसर, लाखनसर, जैसलसर, मिंगसरिया, जाखासर नया, गोपालसर, दुसारना पंडरीकजी, शेरुणा और पूनरासर में कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।
संडे रेसिपी 1- चटपटा मसालेदार गुजराती घुघरा घर पर बनाएं चंद मिनटों में
UPHC श्रीडूंगरगढ़ में कोवेक्सिन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।
सभी जगह ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन होगा जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर डोज लगाई जाएगी।