भामाशाह सुरेंद्र पटावरी द्वारा 200 राजस्थानी लोक कलाकारों के लिए भोजन व्यवस्था उपलब्ध
बीकानेर जिले के मोमासर गांव के निवासी ओर बेल्जियम प्रवासी सुरेंद्र पटावरी ने राजस्थान के 35 गांवों में फैले 200 राजस्थानी लोक कलाकरों के लिए भोजन सामग्री की व्यवस्था की है। इसकी जानकारी पटावरीने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। पटावरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये परिवार अपनी दैनिक भोजन आवश्यकताओं के लिए संगीत कार्यक्रमों से आय पर निर्भर है।
In aid of #EarthDay & #CoronaVirus we are showing our support to local communities. We are providing much needed food to 200 Rajasthani folk artists spread across 35 villages who relied on income from concerts for their daily food needs. #IndiaFightsCorona @arjunrammeghwal pic.twitter.com/zsDffVGBA4
— Surendra Patawari (@PatawariSurendr) April 22, 2020
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में लोक कलाकरों सहित सभी प्रकार के कार्यक्रम पर रोक लगी है।
इससे पहले भी सुरेंद्र पटवारी मोमासर ओर इसके आसपास के 11 गांवों में भी सेनेटाइजर, चिकित्सा सुविधा आदि के लिए अपना सहयोग दे रहे है। इसके अंतर्गत पटावरी 1.21 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है जिसमे से 21 लाख रुपये PMcare में प्रदान किए है एवं 1 करोड़ की राशि चिकित्सा सुविधा और एक हजार बच्चो के स्कूल के लिए सेक्शन की है।
Our @NvGemini dedicates Rs 1.21 Cr. to #IndiaFightsCorona including Rs 21 lakh to @PMCares and Rs 1 Cr. to 11 villages in Rajasthan, India, for sanitation, medical needs and 1000 students’ school fees @narendramodi @PMOIndia @ambmanjeevpuri @IndEmbassyBru @amitabhk87 pic.twitter.com/NlzOK7u6TG
— Surendra Patawari (@PatawariSurendr) April 12, 2020