♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इस गांव की जमीन उगल रही है बहुमूल्य पत्थर की गुरिया, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी के नगर से करीब 12 किलो मीटर दूर ग्राम ईश्वरपुर में करीब 14 एकड पट्टे की भूमि में रंग-बिरंगे बहुमूल्य पत्थर के गोला गोला कंकड़ गुरिया उगल रही है। इन पत्थरों के गुरिया पाने के लिए सुबह से शाम तक पूरा गांव उमड़ पड़ता है।देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत ईश्वरपुर मे आदिवासियों के खेत में बहुमूल्य गुरिया नुमा पत्थर मिल रहे हैं बड़ी संख्या में गांव के लोग पत्थर नुमा गुरियो को खोजने में जुटे हुए हैं और प्रत्येक व्यक्ति रोजाना 2 हजार से लेकर 10 हजार तक कमा रहे ।
[yotuwp type=”videos” id=”6EuROuahg6A” ]
ईश्वरपुर ग्राम से लगे रतन सिंह ठाकुर के खेत में पिछले कुछ महीनों से ऐसे ही रंग बिरंगे आकर्षक चमकीले किस्म के बहुमूल्य पत्थर के गुरिया मिलने से यहां के लोगों की किस्मत चमकने लगी है।
अधिकांश लोग मेहनत मजदूरी छोड़कर खेत में गैंती, फावड़ा लेकर सुबह से शाम तक गुरिया तलाशने में जुटे रहते हैं। लोग जमीन को खोद खोद कर गुरिया निकालते हैं और बाहर के व्यापारी गांव में आकर महंगे दामों में यह गुरिया खरीद लेते हैं।
लोग बताते हैं कि सबसे छोटे गुरिया की कीमत 500 और बड़े गुड़िया की कीमत 2 हजार से 10 हजार तक मिल जाते हैं दिन भर में लोग 5 से 6 गुरिया खोज लेते हैं कभी कभी लोगों को यह गुरिया मिलते हैं ,कभी नहीं भी मिलते हैं लेकिन रोज सैकड़ों की संख्या में लोग गुरिया खोजने के लिए खेतों में देखे जा सकते हैं। बारिश होने पर यह गुरिया पानी में साफ होकर जल्दी मिल जाते हैं और वह महंगे दामों पर बाहर के व्यापारियों को बेच देते हैं। वही गांव के ग्रामीणो ने बताया कि खेत में गुरिया मिल रहे हैं जिसमें छोटे-छोटे गुरिया हैं और यह प्रत्येक गुरिया की कीमत 500 से 1000 तक के बीच में बिक जाते है । इसलिये हम मजदूरी छोड गुरिया ढूंड रहे है

ईश्वरपुर में बहुमूल्य पत्थर मिलने की जानकारी मिलने पर मैंने गांव जाकर देखा। पत्थरों को एकत्रित कर एसडीएम को भी बताया है। एसडीएम इसकी जांच विशेषज्ञों से कराएंगे।

विनीता जैन, तहसीलदार, देवरी


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000