हादसा – दो कारों की भिड़ंत में चार दोस्तों की मौत
धौलपुर के बाड़ी और सरमथुरा के बीच नेशनल हाईवे 11 B पर शनिवार सुबह वैगनआर और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में वैगनआर कार में सवार 5 में से 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है। जिसका इलाज सरमथुरा के अस्पताल में चल रहा है। दूसरी गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे। हादसे में दोनों घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है। हादसा इतना भीषण था कि वैगनआर सड़क से उतर कर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई और उसकी छत अलग हो गई।
फिरोजाबाद के रहने वाले 5 दोस्त कल कैलादेवी के मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। वे दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। सामने से बोलेरो आ रही थी, जिसमें ब्रजेश नाम का व्यक्ति सवार था और ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। ब्रजेश धौलपुर के सरमथुरा का रहने वाला है और वह सुनकई पर अपने किसी परिचित के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था।
हादसे में फिरोजाबाद से आए 5 दोस्त वैगनआर में सवार थे, जिसमें से रितेश (30), अरविंद (30), प्रमोद (32), देवेंद्र (35) की मौत हो गई और प्रवीण (35) गंभीर घायल हो गया। दूसरी गाड़ी में सवार ब्रजेश और उसका ड्राइवर भी घायल हो गए।
हर अष्टमी को कैलादेवी दर्शन करने जाते थे
घायल प्रवीण ने बताया कि पांचों दोस्त हैं और यह हर अष्टमी को कैलादेवी दर्शन करने के लिए आते हैं। पांचों दोस्त उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद शहर के रामनगर मोहल्ले के रहने वाले हैं। जिस गाड़ी से यह कैलादेवी आते हैं वह गाड़ी रितेश की है और हर बार की तरह आज भी वही गाड़ी चला रहा था।
आज सुबह वह करीब 8 बजे सरमथुरा के CNG पंप पर गाड़ी में गैस भरवाने के लिए पहुंचे। करीब 45 मिनट लाइन में लगे रहने के बाद भी जब उनका गैस भरवाने का नंबर नहीं आया तो वे बिना गैस डलवाए ही वहां से निकल गए और नेशनल हाईवे 11 B से अपने घर फिरोजाबाद की तरफ जाने लगे।
प्रवीण ने बताया की उसके सभी दोस्त शादीशुदा हैं। पुलिस का कहना है सभी मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वे फिरोजाबाद से रवाना हो चुके हैं। घटना के सड़क पर खड़ी बोलेरो कार को हटवाया जा रहा है।