बीकानेर – वायरल वीडियो भुआ ने बालिका को बेरहमी से पीटा, नाना ने की न्याय की गुहार
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लालमदेसर छोटा गाँव मे एम मासूम बालिका को उसकी भुआ बेरहमी से पीट रही है, जिसका वीडियो पिछले तीन-चार दिनों से खूब वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल भोजास निवासी नाना रामकरण ने शेरुणा थाने में अपनी बेटी कांता को परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है।
रामकरण अपनी दोहिती को उसकी भुआ रामेती पत्नी हरिराम द्वारा बेरहमी से पीटने से आहत होकर न्याय के गुहार उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी से की।
इस मामले में भुआ को समझाने गए बालिका के नाना और अन्य ग्रामीण लोगों को भी उसने बुरा भला कहा है।
राष्ट्रीय मानवाधिकारी एंव आरटीआई जागरूकता संगठन के जिलाध्यक्ष ललित सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओ ने बालिका की भुआ और उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
माहेश्वरी महिला मंडल से सुधा डागा, प्रेम सोमानी, ममता सोमानी, रीना सोमानी, किरण डागा, अन्नू डागा, सरोज बिहानी, कुसुम मूंधड़ा, निशा सोमानी ने ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलवाने की मांग की है।