REET से पहले होगी D.El.Ed की परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
राजस्थान में D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कर रहे बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए REET परीक्षा में बैठने का रास्ता साफ हाे गया है। राज्य सरकार ने REET एग्जाम से पहले इनकी एग्जाम लेने और REET के एग्जाम से पहले रिजल्ट देने का निर्णय किया गया है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस आशय की जानकारी दी है।
डी.एल.एड. के दूसरे वर्ष में अध्ययनरत छात्राध्यापकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रीट से पहले उनकी परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है। रीट के परिणाम से पहले डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष का परिणाम भी घोषित करने की विभाग की पूरी कोशिश रहेगी। pic.twitter.com/zwKYK76WW9
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 16, 2021
डोटासरा ने सोशल मीडिया पर बताया कि DElEd सेकंड इयर के स्टूडेंट्स इस बार REET का एग्जाम भी दे सकेंगे और चयनित हुए तो नौकरी भी पा सकेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा व रिजल्ट जारी किए जायेंगे। इस संबंध में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर दिया है।इसके मुताबिक सेकंड इयर स्टूडेंट्स दस जुलाई से इन्टर्नश्शिप के लिए आवेदन कर सकेंगे।, विद्यालय आवंटन का काम 19 जुलाई तक होगा। इसके बाद दो से 14 सितम्बर के बीच एग्जाम प्रस्तावित है। अगर इंटर्नशिप शेष रहती है तो 15 सितम्बर के बाद कर सकेंगे। इंटर्नशिप की अवधि पूर्ण होने के साथ ही परिणाम जारी कर दिया जायेगा। इंटर्नशिप के 86 दिन पूरे होने पर ही परिणाम घोषित होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर समय पर REET परीक्षा हो गई तो इन स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप पूर्ण होने पर ही परिणाम जारी किया जायेगा।
इंटर्नशिप कैसे होगी?
सवाल यह भी है कि प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी अधिकृत तौर पर बंद है। ऐसे में DElEd स्टूडेंट्स अगर इंटर्नशिप में स्कूल जाते भी हैं तो वहां क्या सीख सकते हैं। पढ़ाने का काम ही स्कूल में नहीं हो रहा। ऑनलाइन एज्यूकेशन जरूर सिखाई जा सकती है।