दूसरी डोज का इंतज़ार हुआ खत्म, शनिवार को यहां लगेगी वैक्सीन
पिछले कई दिनों से वैक्सीन की दूसरी डोज का इंतज़ार कर रहे ग्रामीणों को शनिवार को कोविशिल्ड की डोज मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को CHC श्रीडूंगरगढ़, UPSC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, धीरदेसर पुरोहितान, ठुकरियासर, सांतलेरा, धनेरू, सोनियासर शिवदानसिंह, लिखमीसर उतरादा, दुलचासर, कोटसर, समंदसर, बिंझासर, में कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।
इसी प्रकार रिडी, सावंतसर, दुलचासर, लखासर, सेरूणा में कोवेक्सिन की दूसरी डोज लगाई जायेगी।
कोविशिल्ड की दूसरी डोज 84 दिन के बाद और कोवेक्सिन की दुसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाती है।