श्रीडूंगरगढ़ में प्रशासनिक सेवा में चयन होने वाली बेटियों को योग समिति द्वारा मेडल सम्मान
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल के प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में चल रही नियमित योग कक्षा के दौरान राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया।
प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर कस्बे की दिव्या सोनी व सपना सोनी को हार्दिक बधाई देते हुए मुख्य अतिथि वृंदावन के मशहूर कथा प्रवक्ता महंत भरत शरण महाराज द्वारा मेडल व मोमेंटो प्रदान कर कस्बे की बेटियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान दोनों बेटियों ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए सफलता के अनुभव सभी के साथ शेयर किए।
योग साधक डॉ एन पी मारू, रणजीत सोनी, महेंद्र भाटी, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, मूलचंद पालीवाल, अजय कुमार शर्मा, खिंयाराम सोनी, किशनलाल भादू, राकेश परिहार, योगिता कालवा, योगेश्वरी सोनी, देवांश मारू आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिव्या व सपना के पिता राजेंद्र प्रसाद सोनी व ओम प्रकाश सोनी का भव्य हार्दिक अभिनंदन किया गया । योग शिविर के सम्मान समारोह में पधारे सभी अतिथियों का तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।