हैवानियत – भाई को ट्यूशन छोड़ने जा रही नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी राउंडअप
छोटे भाई को हर रोज की तरह ट्यूशन छोड़कर वापस लौट रही कि 14 साल की एक बच्ची का अपहरण एवं रेप का मामला सामने आया है। आरोपी भी जानकारी में ही बताया गया है और शहर छोड़कर भागने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को राउंडअप भी कर लिया है।
पूरा धटनाक्रम दौसा जिले का है। मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है और घटनास्थल कोतवाली क्षेत्र है। पुलिस ने बताया कि 14 साल की बच्ची गुरुवार शाम अपने छोटे भाई को ट्यूशन छोड़ने जा रही थी। वापस आते समय उसे घर के नजदीक ही रहने वाला एक युवक मिला। उसने जबरन बच्ची का हाथ पकड लिया और घर छोड़ने की जिद करने लगा। बच्ची ने मना किया लेकिन वह नहीं माना और बच्ची को जबरन अपने साथ ले गया। तंग गलियों से बच्ची को ले जाता हुआ वह एक सूने मकान में पहुंचा और वहां पर बच्ची के साथ वहशियाना हरकतें की।
जैसे-तैसे अपने घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को बताया कि आरोपी ने उसे बुरी तरह से पीटा और कई जगहों से काट लिया। उसके साथ गंदा काम किया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। बच्ची के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देर रात बच्ची का मेडिकल कराया गया। उसे दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जयपुर के कानोता थाना इलाके से ग्यारह साल की बच्ची के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस और परिजन दोनो की नींद उड़ी है। बच्ची की तलाश में हर संभव जगह पर पूछताछ की जा रही है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। इस बीच मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जांच कर रही कानोता पुलिस ने बताया कि हीरावाला नायला रोड पर ईंट भट्टों पर मजदूरी करने वाले पूरण मल की बेटी पायल सवेरे घर के पास ही सामान लेने गई थी।
ईधर पिता काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन जब बच्ची देर तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई। जहां सामान लेने गई वहां पूछताछ की तो पता चला कि वह आज आई ही नहीं। पुलिस और परिजनों ने आसपास के पूरे क्षेत्र को खंगाला लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। पूरण और उसके साथी बच्ची को तलाश रहे हैं और इधर पुलिस हर संभव तरीके से बच्ची का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।