विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी को देगी ज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आज दोपहर को 3 बजे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर उपखण्ड अधिकारी को उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में ज्ञापन देंगे ।
पदमपुर श्रीगंगानगर में भाजपा पदाधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देंगे ।
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की मुख्य जनसमस्याओं बिजली,पानी,ट्रोमा सेंटर, ग्रामीण क्षेत्र में आबादी भूमि के विस्तार,आमजन एंव किसानों की उचित मांग को लेकर ज्ञापन देंगे । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं से 3 बजे श्रीडूंगरगढ़ पार्टी कार्यालय पहुंचने का आव्हान किया गया है।