भारत – पाक बॉर्डर पर धारा 144 लागू, जानिए ये है वजह
श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan border) से लगे श्रीगंगानगर जिले में सीमा पार से कुछ घुसपैठिए इलाके में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीगंगानगर जिला प्रशासन बॉर्डर एरिया में धारा 144 लागू कर दी है. यह 11 सितंबर तक लागू रहेगी.
उपखंड श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और घड़साना के बॉर्डर पर धारा 144 लागू की गई है. बॉर्डर पर बने वर्तमान हालात पर श्रीकरणपुर से कांग्रेस विधायक ने गुरमीत सिंह ने कहा की पंजाब के स्मगलर बॉर्डर पर सक्रिय हैं. पंजाब के बड़े स्मगलर पाकिस्तान से स्मगलिंग कराते हैं.