राजस्थान PTET परीक्षा 2021 का आयोजन 29 अगस्त को
बीकानेर। अध्यापक बनने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों (Students) के लिये खुशी खबर आई है। डूंगर महाविद्यालय (Dungar college bikaner) की ओर से (PTET Exam2021) पीटीईटी 2021 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को प्रस्तावित है।
परीक्षा समन्वयक डॉ जी पी सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग 2100 परीक्षा केन्द्रों पर साढ़े पांच लाख विद्यार्थी परीक्षा में शिरकत करेंगे।
राज्य के 33 जिलों में स्थित 1429 बीएड महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए-बीएड,बीएससी-बीएड प्रवेश हेतु यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड की सामान्य परिस्थितियां रही तो यह परीक्षा 29 अगस्त को ही आयोजित होगी।