श्रीडूंगरगढ़ में वृंदावन के महंत का हुआ सम्मान, योग समिति द्वारा मेडल सम्मान
प्रेस विज्ञप्ति 14/07/2021
देश के मशहूर कथा प्रवक्ता वृंदावन के पूज्य महंत भरत शरण जी महाराज का योग समिति द्वारा मेडल सम्मान…..
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल के प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में चल रही नियमित योग कक्षा के दौरान प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया।
बुधवार प्रातः सभागार भवन में योग कक्षा के दौरान देश के मशहूर भागवत कथा प्रवक्ता वृंदावन के पूज्य महंत भरत शरण जी महाराज का योग साधकों के लिए आशीर्वचन व योग का महत्व बताते हुए दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश सलाहकार व तुलसी सेवा संस्था के वरिष्ठ डॉ एन पी मारू ने महाराज को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी, रणजीत सोनी, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश परिहार, हरिप्रसाद चौधरी, किशनलाल भादू , महेंद्र भाटी, खिंयाराम सोनी, मूलचंद पालीवाल, अजय कुमार शर्मा, योगेश्वरी सोनी, देवांश मारू आदि गणमान्य योग प्रेमियों द्वारा पूज्य महंत भरत शरण जी महाराज वृंदावन का हार्दिक अभिनंदन किया गया।