पुराने जर्जर पंचायत भवन गुगवारा का हुआ कायाकल्प
देवरी – देवरी जनपद पंचायत की गुगवारा ग्राम पंचायत जो पूर्व समय से जर्जर स्थिति मै आ चुकी थी जिसको देख ग्राम पंचायत भवन मै बैठने मै भी हादसे का हमेशा डर बना रहता था।
पंचायत भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी मिलने पर तुरंत देवरी जनपद पंचायत के सीईओ देवेन्द्र कुमार जैन ने गुगवारा पंचायत के सहसचिव उमेश मिश्रा सरपंच राधारानी लोधी व उपयंत्री दिनेश जैन को निर्देश देकर पंचायत भवन को सुधार कर उसकी मरम्मत कराने को कहा जिसमे सहसचिव द्वारा पंचायत भवन की व्यवस्थित मरम्मत कराकर भवन मै पुटटी कलर कराकर समस्त भवन मै टाईल्स तथा पंचायत भवन परिसर मै पेवर्स ब्लाक लगवाये गये तथा पंचायत भवन की जगह पर बाउड्री वॉल बनवाकर ग्राम पंचायत भवन का कार्याकल्प सुन्दर भवन का रूप दिया गया साथ ही पंचायत भवन मै ग्रामीणो को व्यवस्थित बैठने ,पीने के लिये पानी की उत्तम व्यवस्था व शुलभ शौचालय आदि की व्यवस्था कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसको देख गुगवारा पंचायत भवन बडा ही स्वच्छ सुन्दर दिखाई देता है