अक्कासर के ग्रामीणों का सराहनीय प्रयास, गोचर भूमि को विकसित कर पौधरोपण
अक्कासर गांव की गोचर भूमि को विकसित करने के लिए अक्कासर गो सेवा समिति सहित ग्रामीणो द्वारा काफी समय से साफ सफाई सहित पौधरोपण किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष धर्माराम गोदारा,सचिव शंकर पारीक के नेतृत्व में ग्रामीण गोचर की साफ सफाई के कार्य मे लगे है शकर पारीक ने बताया कि अभी तक गोचर की चालीस बीघा जमीन की ट्रेक्टरो से सफाई की गई जिसमें सेवण घास की बुवाही कि जायेगी जिससे गोशाला के लगभग चार सौ गोवंश को हरा घास उपलब्ध हो पायेगा वही गोचर को सुरक्षित करने के लिये पट्टियां लगाकर तारबन्दी की जा रही है अभी तक गोचर भूमि में सो पौधे लगाये जा चुके है कार्य पूरा होने पर गोचर की लगभग नब्बे बीघा जमीन में पांच हजार खेजड़ी सहित अन्य पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है ।
जिसमे अक्कासर सरपच प्रतिनिधि सुन्दर राठी,अक्कासर पूर्व सरपच प्रभुदयाल गोदारा,ग्रामीण बिशनाराम नाई, किसनाराम भादू,नवरतन डागा, सूरजमल मूंधड़ा,कैलाश पारीक,मेघराज डागा सहित गणमान्य ग्रामीण अपनी लगातार सेवाएं दे रहे है
खबर ही खबर के मोबाइल एप्प से जुड़े और सबसे पहले खबर आपके मोबाइल पर पाएं https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bootalpha.khabarhekhabar