जयपुर वॉच टॉवर पर बिजली गिरने से मरने वालों में चूरू का अमन
जयपुर के आमेर वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों में चूरू का अमन भी थम चूरू एलएलबी का छात्र था और चूरू में अग्रसेन नगर में रहने वाले बीआरकेजीबी बैंक रतननगर में फूलाराम मीणा का बेटा था। अमन मीणा जयपुर में एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।
आकाशीय बिजली से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल,
अमन जयपुर में एक किराए के मकान में रह रहा था । रविवार को अमन भी दोस्तों के साथ घूमने गया था। और वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी।