♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्कूल शिक्षा परिवार सरदारशहर द्वारा भारी आक्रोश के साथ दिया ज्ञापन

सरदारशहर क्षेत्र की सभी निजी संस्थानों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार सरदारशहर द्वारा एसडीएम महोदया को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, स्कूल शिक्षा परिवार चूरू के उपाध्यक्ष किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि सरदारशहर तहसील की लगभग 110 स्कूलों के संचालकों के साथ सरदारशहर तहसील अध्यक्ष जय चन्द सारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा तथा बताया की शिक्षा निदेशालय के बिना टीसी प्रवेश दिए जाने के आदेश पर निजी विद्यालय संचालकों में भारी आक्रोश है । सरकार समय रहते इस आदेश को निरस्त करें ।
यह खबर भी पढ़े – आकाशीय बिजली से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल,
तहसील अध्यक्ष जयचंद सारण ने बताया कि अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी कोविड-19 गाइडलाइन को लागू करते हुए स्कूलो को खोला जाए तथा निजी स्कूलों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति को बंद किया जाए।
तहसील प्रभारी भरत गौड ने बताया है कि सरकारी स्कूलों के पोर्टल को निजी स्कूलों के साथ प्रारंभ व बंद किया जाए तथा आरटीई का भुगतान जल्दी से जल्दी दिया जाए तथा निजी स्कूलों के लिए एसओपी ज़ारी कर स्कूलों को खोला जाये।
इस मौके पर स्कूल संचालक महावीर प्रजापत, श्याम सेवदा,शुभकरण पारीक,फारिस गिरी, विनोद जांगिड, नारायण लाटा,भानुप्रकाश दानोदिया ,भोजराज ,शंकरलाल, अशोक धौलपुरिया,ओम इसरान ,रामलाल सारण,मनोज शर्मा, बजरंगलाल,लालचंद गोदारा,रतिराम पूनिया ,महेंद्र ,माणक शीश राम सारण,कमलेश जान्धु, लेखराम ,दीनदयाल, परमेश्वर सारण, पवन पूनिया,शीशराम सारण, जोरावर सिंह शेखावत,सुरेश जांगिड़,मुलायम सिंह राजवी ,नसीम खान,रफ़ीक़ खान,सहजाद खान अजय काजला, मुकेश महला ,रामावतार,तुलसीराम,गिरधारी पोटलिया,मान खान,विनोद जांगिड़, गोविंद,बाबू खान, महावीर चौधरी, महावीर प्रसाद,संदीप सिंवर हरीश शर्मा सहित ११० स्कूल संचालक साथी मौजूद थे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000