श्रीडूंगरगढ़ में कल होगा बम्पर वेक्सिनेशन, जाने कहाँ कौनसी वैक्सीन लगेगी
पिछले कुछ दिनों से कोरोना रोकथाम हेतु वेक्सिनेशन का कार्य रुका हुआ था। मंगलवार को एकबार फिर से ये गति पकड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 3000 डोज लगाई जाएगी। जिसके अंतर्गत UPHC श्रीडूंगरगढ़, CHC श्रीडूंगरगढ़, आडसर, जालबसर, कितासर, अमृतवासी, बापेऊ, धर्मास, देराजसर, हेमासर, सेरूणा, लिखमीसर उतरादा, डेलवा केंद्रों पर कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। सभी जगह ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर पहले आओ पहले पाओ के आधार के डोज लगाई जाएगी।