मोमासर में बीएसएनएल की सेवा ठप्प, बैंक- पोस्ट ऑफिस के काम अटके
श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गॉंव में बीएसएनएल की सेवा फिर से खराब हो गयी है। सेवा ठप्प होने से सोमवार को बैंकों और पोस्ट ऑफिस में कार्य प्रभावित हुआ। वहीं मोबाईल उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीएसएनएल के जेटीओ राजीव सोनी से बताया कि उनकी टीम कार्य पर लगी हुई है, जल्द से सेवा बहाल कर दी जाएगी।