♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मौसम का कहर – जयपुर के आमेर महल में बिजली गिरने से 11 की मौत, राज्य में 20 की मौत

मौसम में आए बदलाव के बाद बड़ी संख्या में लोग आमेर की पहाड़ियों पर घूमने पहुंचे थे। यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक बिजली गिर गई। इससे यहां खड़े लोग झुलस गए। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम ने 35 से ज्यादा लोगों को नीचे उतार लिया है, लेकिन कुछ अभी भी पहाड़ी में अटके हैं। ये लोग वो हैं, जो टावर से नीचे पहाड़ी में गिर गए थे। वे अभी झाड़ियों में फंसे हैं

यह भी पढ़े – दर्दनाक हादसा – करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, एक दूसरे को बचाने में गयी जान
वॉच टावर से पहाड़ियों के बीच भी गिरे कई लोग
रेस्क्यू के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जिस समय बिजली गिरी, उसके झटके से वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में भी गिर गए। उनके बचने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है। रात में यह काम बेहद कठिनाई भरा है, इसलिए ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं।
घायलाें को SMS ट्रॉमा सेंटर भेजा
हादसे का शिकार 35 लोगों को SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। इनमें कुछ की पहचान हो चुकी है। उनके नाम अमन, रहयान, अब्दुल, सोयल, फैज, शरीफ, इरजाद अली, समीर, इस्ताह अली, मोहम्मद शाहिद खान, साहिल, सोयल, आरिफ, शाहदाब, सीनू, निर्मल महावर और विश्वजीत हैं।
यह भी पढ़े – निर्धन परिवार की बालिका का मायरा भर कर मानवता की मिसाल पेश की, देखें वीडियो
इनकी हो गई मौत
हादसे में 12 साल के जीशान्त निवासी हांडीपुरा आमेर, 22 साल के शोएब निवासी छोटी चौपड़, 24 साल के शाकिब निवासी घाटगेट, 21 साल के नाजिम निवासी शांति कॉलोनी, 22 साल के आरिफ निवासी चार दरवाजा शहीद कॉलोनी, 25 साल के राजा दास निवासी राजापार्क, 25 साल के अभिनीष निवासी जनता कॉलोनी, 20 साल के वैभव जाखड़ निवासी आनंद नगर सीकर, अमृतसर के 27 साल के अमित शर्मा और 25 साल की शिवानी शर्मा की मौत हो गई।
राज्य में बिजली गिरने से 20 की मौत
जयपुर के आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से हुई 11 लोगों की मौत सहित राज्य में कुल 20 लोगों की मौत हो गई है। जयपुर में ही शिवदासपुरा में एक बच्चे की मौत बिजली गिरने से हो गई। इनके अलावा कोटा में 4 और धौलपुर के बाड़ी में 3 बच्चों की मौत हुई है। सवाई माधोपुर-टोंक बॉर्डर पर एक गांव में एक शख्स की मौत हो गई। हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000