देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 21300 से अधिक,
देश मे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, बुधवार को देश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21350 तक पहुंच गया, संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश मे 645 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में है, महाराष्ट्र में अब तक कुल 5649 संक्रमित मिल चुके है, बुधवार को महाराष्ट्र में 431 नए संक्रमित मिले, महाराष्ट्र में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 269 तक पहुंच गई, इसके बाद गुजरात ऐसा राज्य है जहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा है, बुधवार पांचवा ऐसा दिन रहा जब संक्रमण के नए केस हजार से ज्यादा आये। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार है।