इंतज़ार की घड़ियां खत्म होने को है, राजस्थान में रविवार को आएगा मानसून
जयपुर। प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। शनिवार को कई जिलों में बारिश भी हुई। अब अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ भागों में आगे बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में रविवार को मानसून पहुंच जाएगा और आज तेज बारिश भी होगी। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 30 मिमी बारिश पदमपुर (श्रीगंगानगर) में हुई। वहीं शनिवार शाम 5 बजे तक जयपुर में 23.4 मिमी, बूंदी में 17.5 मिमी, टोंक में 2 मिमी, डबोक में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को भी दक्षिणी पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजरती रही।
सावधान – धरती की और 16 लाख किमी प्रति घण्टे की गति से बढ़ रहा है सौर तूफान, पढ़िए क्या पड़ेगा इसका
आगे क्या – अगले दो दिन बारिश का यलो अलर्ट
11 जुलाई – पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर , डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। वहीं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना। पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिले में 40-50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी।
12 जुलाई – पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर , डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना। पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, चुरू, नागौर, पाली, जालौर, जोधपुर जिले में बारिश की संभावना।