चूरू – पत्नी से फोन करवाकर उसके प्रेमी को बुलाया और मार डाला
चूरू. रतननगर पुलिस (Police) ने रामदेवरा के एक युवक की 7 जुलाई की रात मारपीट कर हत्या (Murder) कर गांव सातड़ा के पास शव डालने के मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका व एक अन्य को गिरफ्तार किया, साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. मामले में मुख्य आरोपी प्रेमिका का पति व ससुर सहित तीन अन्य अभी फरार है.
बारिश के पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से डूबने से 4 बच्चों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में तीन की और गयी जान
एसपी नारायण टोगस ने शुक्रवार (Friday) शाम मामले का खुलासा किया. एसपी नारायण टोगस ने बताया कि युवक को प्रेमिका से फोन कर सातड़ा के बाहर खुद के खेत में बनी ढाणी में बुलवाया गया था और इसके बाद प्रेमिका के पति ने पिता व अपने साथियों के साथ कमरे में बंद कर केबल व डंडों से तीन घंटे मारपीट की.
इसके बाद युवक को बाइक पर डालकर सातड़ा के पास पटक गए. 8 जुलाई की सुबह गांव के पास युवक का शव देख रतननगर पुलिस (Police) को सूचना की गई थी
भारत मे डेल्टा के बाद आया अब कोरोना का नया कप्पा वैरिएंट
पुलिस (Police) ने युवक के हाथ पर लिखे नाम व कड़े पर लिखी जाति के आधार पर उसकी पहचान की. पुलिस (Police) ने मामले में मृतक रामावतार जाट की प्रेमिका ममता जांगिड़, सुभाष न्योल निवासी सातड़ा को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया. मुख्य आरोपी पति दीपक उर्फ दीपचंद जांगिड़ व अन्य फरार हो गए