♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बारिश के पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से डूबने से 4 बच्चों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में तीन की और गयी जान

करौली। कैलादेवी थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा की ढाणी में एक गहरे गड्ढ़े में जमा बारिश के पानी में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई हैं।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मनोहरपुरा पंचायत की बादशाह की ढाणी के 5-7 बच्चे बकरी चराकर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में एक क्रेशर के समीप पोखर जैसे गहरे गड्ढ़े में बारिश के जमा पानी में एक बच्चा नहाने लग गया। इस दौरान उसके डूबने की स्थिति में अन्य बच्चों ने उसको बचाने के प्रयास किए तो तीन अन्य बच्चे भी डूब गए। मृतकों में दो बालक तथा दो बालिका हैं।
नशे का अवैध धन्धा, नशा बेचने निकले पति पत्नी आये पुलिस की गिरफ्त में
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक लवकेश व शिवकेश सगे भाई हैं जो बबलू जाटव के पुत्र हैं। इनकी आयु 10-12 साल है। इनके अलावा सुमेर की 9 वर्षीय पुत्री काजल तथा राजू की 13 साल की पुत्री पूजा की भी मृत्यु हुई है। मृतक चारों बच्चे एक कुटुम्ब के बताए गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में संचालित क्रेशरों के कारण होने वाली खनिज की खुदाई के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। कुछ गड्ढ़े गहराई के कारण पोखर जैसे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा हो जाता है। बीती रात हुई बारिश का पानी ऐसे ही एक गहरे गड्ढ़े में भरा हुआ था, जिसमें यह हादसा हुआ । हादसे की सूचना से गांव में शोक छा गया और परिजन बुरी तरह से बिलख पड़े जिनको संभालना मुश्किल हुआ।
अयोध्या में बड़ा हादसा- सरयू नदी में स्नान कर रहे एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, 5 की मौत, अन्य की तलाश जारी
सूचना पाकर उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवारों को ढांढस बंधाया। ंसमाचार लिखे जाने तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से पहले आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर समझाइश करने में लगे हैं।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000