हादसा – ट्रक में घुसी कार, डॉक्टर की हुई मौत
जोधपुर.
डांगियावास थानान्तर्गत दांतीवाड़ा में हाइवे पर कार के ट्रक में घुसने से कार में सवार एक चिकित्सक की मृत्यु हो गई। जबकि उसके साथ मौजूद एक साथी घायल हो गया।
उप निरीक्षक जालमसिंह ने बताया कि बिलाड़ा थानान्तर्गत हरियाड़ा गांव निवासी डॉ नवतेज चौधरी (29) पुत्र दुर्गाराम जाट व नया गांव निवासी कैलाश दोपहर में कार से जोधपुर की तरफ आ रहे थे। डॉ नवतेज कार चला रहे थे। कार दांतीवाड़ा गांव में निर्माणाधीन पुल के पास हाइवे पर पहुंची तो आगे खड़े मिनी ट्रक में जा घुसी। कार में सवार दोनों युवक घायल हो गए। वहां से निकल रहे वाहन चालकों ने दोनों को बाहर निकाला और बनाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक डॉ नवतेज की मृत्यु हो गई। जबकि कैलाश का प्राथमिक उपचार किया गया।
रात को गांव में था जागरण
जानकारी के अनुसार मृतक डॉ नवतेज डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में सीनियर डेमोस्ट्रेटर थे। गांव में घर पर बुधवार रात जागरण था। जिसमें शामिल होने के बाद वो गुरुवार को जोधपुर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में मृत्यु हो गई। अंदेशा है कि झपकी आने से हादसा हुआ।