श्रीडूंगरगढ़ – रंजिश के चलते युवक पर कस्सी से जानलेवा हमला
खूनी रंजिश के चलते हुए कातिलाना हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ थाना इलाके के धोलिया गांव में हुई इस वारदात में नोपाराम नायक पर भूराराम राम नायक ने कस्सी से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में घायल नोपाराम ने पुलिस को दिये अपने बयानों में बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे को वह अपने घर लौट रहा था तभी मौके पर आये भूराराम ने मेरे ऊपर लोहे की कस्सी जानलेवा हमला कर दिया।
कब देगा मानसून दस्तक, कब मिलेगी गर्मी से निजात, पढ़े पूरी खबर
नोपाराम ने बताया कि आरोपी भूराराम मेरे साथ खूनी रंजिश रखता है,जिसने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया है। वारदात के बाद आरोपी भूराराम फरार है,पुलिस ने उसके खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।