चिकित्सा विभाग में जल्द होगी नई नियुक्तियां
राजस्थान में चिकित्सा विभाग में जल्द नई नियुक्तियां दी जाएगी । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई में कही भी मैनपावर की कमी नहीं आने दी जाएगी। गत दिनों 735 नए चिकित्सकों की विभिन्न जिलों में नियुक्ति दे दी गई है और अब 2000 नए चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर न्यायालय में अटकी 12 हजार 500 जीएनएम और एएनएम की भर्ती का रास्ता साफ करते हुए 9 हजार एएमएम और जीएनएम को जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी।