तीन माह से वेतन न मिलने पर जनपद पंचायत कर्मचारियो ने लिया सामूहिक अवकाश , धरने पर बैठ दिया एसडीएम को ज्ञापन
देवरी – दिन मंगलवार को जनपद पंचायत देवरी के नौ कर्मचारियो ने सामूहिक अवकाश पर जाकर अपनी मांगो को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष आंचल आठया एवं देवरी एसडीएम अमन मिश्रा जनपद सीईओ देवेन्द्र कुमार जैन को ज्ञापन देकर जनपद पंचायत परिसर मै धरने पर वैठे सभी कर्मचारियो ने बताया की कि माह अपैल 2021 से जून 2021 तक का वेतन भुगतान नही किया गया . है एवं माह जुलाई 2021 की 05 तारीख निकल चुकी है सभी कर्मचारी अपने वेतन से जीवन यापन करते है।
वरमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार, दो दिन बाद साले की दुल्हन से की शादी
यदि किसी कर्मचारी के वेतन आभाव से उसको या उसके आश्रित परिवार के साथ कोई घटना होती है तो इसकी पूर्ण जबावदारी शासन की रहेगी समस्त जनपद पंचायत में पदस्थ कर्मचारी दिनांक 6-07-2021 से सामूहिक अवकाश पर रहेगे जब तक कि वेतन प्राप्त नही होता है।
इस दौरान धरने पर वैठी जनपद पंचायत देवरी की लेखापाल श्रीमति राजश्री सोनी ने कहा कि वेतन की मांग को लेकर धरने पर वैठे है क्योकि लगभग एक साल से एक दो तीन माह मै वेतन मिलता है इस बार चौथा माह लगने के बाद वेतन न आने से सभी कर्मचारी परेशान है वही जनपद पंचायत के सहायक लेखा पाल मदन दुबे ने कहा कि हम सभी जनपद कर्मचारी यो को माह अपैल से तीन माह का वेतन नही मिला है और पिछले एक साल से दोतीन माह रोककर वेतन दिया जाता है हम लोग शीघ्र वेतन प्रदान कराने की मांग को लेकर धरने पर वैठे है।
जयपुर में लुटेरी दुल्हन – शादी के तीसरे दिन जेवर नगदी लेकर फरार
इनका कहना है –
जनपद पंचायत के सभी कर्मचारियो द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमे उन को तीन माह से वेतन न मिलने की समस्या बताई है जिसके सम्बंध मै मुख्यमंत्री पंचायत मंत्री व बरिष्ठ अधिकारियो को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर शीघ्र वेतन सम्बंधी समस्या का निराकरण कराने का प्रयास करूगी
कुमारी आंचल आठया अध्यक्ष जनपद पंचायत देवरी
पुलिस का खुलासा – पानी के होद में गिरने से नही हुई मौत, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मार डाला
ये तीन महीने से शासन स्तर पर बजट नही आया है इसलिये समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके सम्बंध में पत्र लिखा गया है जिससे समस्या का निराकरण किया जा सकेl
देवेन्द्र कुमार जैन सीईओ जनपद पंचायत देवरी