क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में पति पत्नी ने खाया जहर, पीबीएम में चल रहा इलाज
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के लिखमादेसर गांव की रोही में पति पत्नि ने कीटनाशक पी लिया जिससे उनकी हालत गम्भीर होने पर परिजन उनको श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आये है । प्रदीप नायक व राजू देवी आपस मे पति-पत्नी बताए जा रहे हैं फिलहाल किस वजह से कीटनाशक पिया कारणों का अभी खुलासा नही हुआ है । पति पत्नी दोनों को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया जा रहा है।
इसी प्रकार एक अन्य घटनाक्रम में इनपालसर हीरावतों का बास निवासी महावीर सिह व उसकी पत्नी जयश्री ने घर मे कीटनाशक पी लिया जिसके बाद गम्भीर हालात में बीकानेर रैफर किया गया है । दम्पती का बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर इलाज चल रहा है ।