हैवानियत का शिकार हुई सात साल की मासूम, अजमेर में पकड़ा गया दरिंदा
राजस्थान एक बार फिर से शर्मसार हो गया। जयपुर के ब्रह्मपुरी में सात साल की बच्ची के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। जयपुर पुलिस ने हैवान को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है। हैवान ने कमरे में ले जाकर मासूम के साथ रेप किया। बच्ची की मां मजदूरी करने गई हुई थी और पिता गांव गया हुआ था। घर पर दो बहनें अकेली ही थी। शाम को मां घर आई तो बच्ची ने युवक की घिनौनी हरकत की बात कहीं। पिता के घर आने पर मां ने पूरी बात कहीं। तीन दिन बाद रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान आरोपी युवक शक होने पर फरार हो गया। परिजनों ने ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अजमेर में ट्रेन से आरोपी को दबोच लिया।
जयपुर में लुटेरी दुल्हन – शादी के तीसरे दिन जेवर नगदी लेकर फरार
ब्रह्मपुरी थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी 19 साल के सूरज बैरवा पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह सवाईमाधोपुर जिले में वजीरपुर के महानंदपुर डोढ़या का रहने वाला है। वह काफी दिनों से जयपुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। एक ही मकान में काफी परिवार किराए पर कमरे लेकर रहते है।
घटना 27 जून को जयसिंहपुरा खोर में हुई थी। 7 साल की बच्ची और उसकी छोटी बहन कमरे में अकेली थी। मां मजदूरी करने गई थी और पिता गांव गया था। तब वह बच्ची को खुद के कमरे में पीछे ले गया। उसके कपड़े उतार दिए। दरिंदे ने गाल और सीने पर दांतों से काट लिया। उसके साथ कमरे में ही रेप किया। बच्ची रोते हुए कमरे में चली गई। शाम को बच्ची की मां घर पहुंची तो गाल पर निशान देखें। तब बच्ची ने पूरी बात कहीं। मां सूरज के पास जाकर घटना को लेकर झगड़ा भी किया। बच्ची के पिता के गांव से आने पर मां ने पूरी बात कहीं। रिपोर्ट दर्ज कराने की बात का पता लगने पर आरोपी सूरज फरार हो गया।
दुष्कर्म के बाद हैदराबाद पहुंचा, तीन राज्यों में दौड़ी पुलिस
7 साल की बच्ची से दुष्कर्म की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस भी सकते में आ गई। मकान पर पहुंची तो वह नहीं मिला। उसने मोबाइल भी बंद कर लिया। कोई लोकेशन भी नहीं मिल रही थी। अलग-अलग पंाच टीमें बनाई गई। उसके मामा काे पुलिस ने पकड़ा। एक टीम उसके गांव भेजी गई। वहां से भाग गया था। वह हैदराबाद पहुंच गया। दुष्कर्म का पता लगने उन्होंने सूरज को भगा दिया।
12 वर्षीया नाबालिक से गैंगरेप, गम्भीर हालत में छोड़ कर भागे
ट्रेनों में पुलिस ने रखी नजर
पुलिस की दो टीमें स्टेशन पर ट्रेनों में नजर रख रही थी। वह झांसी से होते हुए ग्वालियर पहुंचा। इसके बाद उत्तरप्रदेश में आगरा पहुंच गया। पुलिस की टीमें भी स्टेशनों पर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को उसके अजमेर में आने का पता लगा। तब एक टीम को किशनगढ़ में भेजा और दूसरी टीम अजमेर में नजर रखे हुए थे। जैसे ही ट्रेन रूकी तो पुलिस की टीमें जांच करने लगी। वह ट्रेन में ही पकड़ा गया। पुलिस उसे जयपुर लेकर पहुंची। तीन राज्यों में पुलिस की टीमों ने लगातार ट्रेनों और घरों में दबिश दी।