जयपुर में लुटेरी दुल्हन – शादी के तीसरे दिन जेवर नगदी लेकर फरार
पहली पत्नी की मौत के बाद 2 मासूम बच्चों को मां का प्यार मिल सके, इसके लिए एक व्यक्ति ने परिवार के कहने पर दूसरी शादी कर ली। इसके लिए दुल्हन को 3 लाख रुपए भी दिए। लेकिन शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन लुटेरी बन गई। वह अपने पति की गैर मौजूदगी में घर पर अकेले 14 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटा। इसके बाद दुल्हन मौका पाकर घर में रखा जेवर-नकदी समेटकर भाग निकली। घटना के बाद पति ने जयपुर के हरमाड़ा थाने में शनिवार को केस दर्ज कराया है।
प्रेम में पागल युवक ने 17 वर्षीय नाबालिक की चाकू मारकर की हत्या
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पत्नी की पिछले साल मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी पिता और बुजुर्ग दादा-दादी पर आ गई। पत्नी की मौत के बाद पीड़ित पर परिवार और रिश्तेदार दूसरी शादी करने के लिए कहने लगे। ताकि बच्चों को मां का प्यार मिल सके और उनकी परवरिश हो सके।
ऐसे में पीड़ित की मुलाकात श्याम सुंदर नाम के व्यक्ति से हुई। उसने रेखा के बारे में बताया। उसके अच्छे परिवार से होने और गरीब होने की बात भी कही। श्याम सुंदर ने पीड़ित से कहा कि शादी का खर्च उठाना होगा।
AIIMS की महिला डॉक्टर ने की खुदखुशी, कमरे में जाकर फंदे से झूल गयी
परिचितों का दबाव
पीड़ित के मुताबिक उनकी रेखा से पहली बार बातचीत हुई। तब एकबारगी शादी करने से मना कर दिया। लेकिन परिचितों के दबाव में आकर शादी कर ली। इसके लिए पीड़ित ने 3 लाख रुपए श्याम सुंदर को दे दिए। इसके बाद श्याम सुंदर ने 30 अप्रैल के आसपास पीड़ित की रेखा से शादी करवा दी। शादी के बाद ही रेखा ने बुरा सलूक करना शुरु कर दिया।
झगड़ा हुआ शुरू
घर में आते ही दुल्हन ने पीड़ित से झगड़ा करना शुरू कर दिया। एक दिन हाथापाई भी की। शादी के तीसरे दिन पीड़ित के बच्चों को पीटा और जेवर लेकर भाग निकली। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित ने अपने परिचितों और श्याम सुंदर के मार्फत रेखा को समझाकर लाने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार पीड़ित ने हरमाड़ा थाने पहुंचकर रेखा और श्याम सुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।