राजस्थान में आज मिले 64 नए कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में बुधवार सुबह 64 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सबसे ज्यादा अजमेर में 44 पॉजिटिव मिले इसके अलावा टोंक में 6, कोटा में 6, जयपुर में 4, जोधपुर में 3 और भरतपुर में एक कोरोना संक्रमित मिला। राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 1799 तक पहुंच गई है, जिनमे सबसे ज्यादा जयपुर में 663 संक्रमित मिले है।