बीकानेर मण्डल की इस गाड़ी ने यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया एक अतिरिक्त कोच
उ.प. रेलवे बीकानेर, बीकानेर मंडल की 01 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 01 जोड़ी रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
क्या कहता है मौसम, कब आएगा मानसून ?, पढ़े पूरी खबर
अनिल रैना, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर के अनुसार गाडी संख्या 02789/02790, सिकन्दराबाद-हिसार- सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा में सिकन्दराबाद से दिनांक 06.07.21 से 28.07.21 तक एवं हिसार से दिनांक 09.07.21 से 01.08.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।