*पूर्व नेताप्रतिपक्ष डूडी के जन्मदिन पर बज्जू क्षेत्र में पशुओं को हरा चारा व गुड़ खिलाया*
वीर तेजाजी मंदिर व स्कूलों में हुवा पौधरोपण_
बज्जू:- पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के 57वे जन्मदिन पर बज्जू में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा धूमधाम से मनाया गया इसके तहत गायों को गुड़ व हरा चारा तथा पौधरोपण किया गया ।
बज्जू ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्यामसिंह भाटी ने बताया कि कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेताप्रतिपक्ष डूडी के जन्मदिन के अवसर पर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा बज्जू स्थित गौ शाला तथा आरडी 860 पर गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय आरडी 860 पर 57 पौधे लगाकर लंबी उम्र की कामना की।
ब्लॉक अध्यक्ष भाटी ने बताया कि इस दौरान आरडी 860 स्तिथ स्कूल में एक बड़े कक्ष के निर्माण को लेकर जिला प्रमुख द्वारा पांच लाख रुपये की घोषणा की ।
21 वर्षीय विवाहिता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा – आटा साटा ने मेरी जिंदगी बर्बाद की, अपनी मौत के बदले दिया ये सन्देश
डूडी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष श्यामसिंह भाटी, किसान नेता हुकमाराम बिश्नोई, प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, मोडायत सरपंच ओमप्रकाश खीचड़, जागणवाल सरपँच मजीद खान, युवा कॉंग्रेस के मांगीलाल खीचड़, श्रवण गोदारा, पुनमचन्द खीचड़, गोपीराम गोदारा तथा बज्जू तेजपुरा के पुनमचन्द भाम्भू, सूर्यवीर सिंह चौधरी, गोपीकिशन गोदारा, पोकरराम, कैलाश मूंड सहित बज्जू क्षेत्र में कई जगहों पर रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर कार्यक्रमों में भाग लिया।
*बज्जू के मुख्य बाजार* स्तिथ अस्पताल तिराहे पर कॉंग्रेस के ब्लॉक महामंत्री पुनमचन्द खीचड़ , श्रवण गोदारा, गोपीराम गोदारा ने गायों को गुड़ खिलाया ।
फेक्ट्री में रात में थी अकेली महिला, वारदात को दिया अंजाम
*तेजपुरा* स्तिथ वीर तेजाजी मंदिर पर डूडी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण करके व आवारा पशुओं को चारा डालकर पूर्व नेताप्रतिपक्ष डूडी की लंबी उम्र की कामना की इस दौरान गोपीराम गोदारा, पुनमचन्द भाम्भू, सूर्यवीर सिंह चौधरी, रोशन भाम्भू, गोपीकिशन गोदारा, पोकरराम जाट, अशोक बेनीवाल, कैलाश मूंड सहित तेजपुरा के युवा उपस्थित रहे ।