वैक्सीनेशन महाभियान हुआ फेल , वैक्सीन की सभी केंद्रों पर हो रही भारी किल्लत
परेशान होकर घर लौटे लोग, तो कुछ करते रहे घंटो इंतजार
देवरी कला।। मध्य प्रदेश सरकार का वैक्सीन महाअभियान फेल होता नजर आ रहा है व सरकार के मंत्रीयो के साथ प्रशासनिक अधिकारीयो की पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन कराने की बात एवं वैक्सीन टीका की पर्याप्त मात्रा मै व्यवस्था कराने की घोषणा झूठी शावित होती नजर आ रही है क्योंकि दिन गुरुवार को जब देवरी के 21वैक्सीनेशन सेंटरों मे देखने को मिलाकि देवरी के औधकल सेंटरों में लोग सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर सैकडो की संख्या मै पहुंच गए थे। और केंद्र पर व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई।
21 वर्षीय विवाहिता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा – आटा साटा ने मेरी जिंदगी बर्बाद की, अपनी मौत के बदले दिया ये सन्देश
केंद्र पर महिला और पुरूषों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, जो अपने वैक्सीन लगने की बारी का इंतजार करते देखे गए। चिलचिलाती धूप और उमस में लोग कतारों में खड़े रहे लेकिन जब उनका नंबर आया तो पता चला कि वैक्सीन ही खत्म हो गई ।
टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने पहुंचे लोगों को निराश होकर अपने घर वापस लौटना पड़ा तो कुछ लोग वैक्सीन आने के इंतजार में केंद्र पर तपती धूप में ही दिन भर बैठे रहे।
काम की खबर – कल से बदल जाएंगे बैंकिंग, एलपीजी, टैक्स सहित ये कई नियम, पढ़े पूरा अपडेट
वैक्सीन स्टॉक खत्म होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को आई जो दूर दराज से आए हुये थे तो वहीं कुछ कामकाजी लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देवरी के ग्राम छीर वैक्सीनेशन मै भी 130 डोज आये जो बारह बजे ही खत्म हो गई वहां भी सैकडो ग्रामीण वैक्सीन लगवाये बिना ही घर वापस लौट गये ।