मोमासर – बीएसएनएल की उदासीनता से परेशान उपभोक्ता और ये विभाग
श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के मोमासर गॉंव में पिछले कई दिनों से स्थानीय डाकघर का काम बंद पड़ा है। डाकघर में ना कोई उपभोक्ता पैसा जमा करवा सकता है और ना निकलवा सकता है। ना ही उपभोक्ता अपना स्टेटमेंट ले सकता है, और इसकी वजह है डाकघर में बीएसएनएल की कनेक्टिविटी का ना होना।
मोमासर डाकघर के पोस्ट मास्टर रमेश शर्मा ने बताया पिछले महीने भी 15 दिन बीएसएनएल की कनेक्टिविटी नही रही, उस समय भी डाकघर का काम बंद रहा था, उसके बाद 8-10 सही रहा, अब पिछले 10 दिन से फिर खराब है।
नेट नही चलने के कारण उपभोक्ताओं के काम नहीं पाते जिससे उनके आक्रोश का सामना भी डाकघर के कर्मचारियों को करना पड़ता है। पोस्ट मास्टर रमेश शर्मा का कहना है कि उपभोक्ताओं की नाराजगी जायज है, लेकिन हम भी मजबूर है, जब बीएसएनल का नेट ही नही चलता तो ऑनलाइन से जुड़े कार्य कैसे पूरे करें
इस बारे में बीएसएनएल के एडीएम विनोद स्वामी से जब खबर ही खबर ने इस बारे में बात की तो पहले तो ऐसा होने से अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन उसके कुछ समय बात उन्होंने माना कि सेवा बाधित है, जो नही होनी चाहिये, स्वामी से बताया श्रीडूंगरगढ़ जेटीओ को बोला गया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए।