देश मे कोरोना के 1461 नए केस, कुल केस 20 हजार के पार।
देश मे कोरोना का संकट कम होने का नाम नही ले रहा है, मंगलवार को देश मे कोरोना संक्रमित के 1461 नए केस आए। देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 20004 हो गयी। मंगलवार लगातार चौथा दिन रहा जब 1000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले।
मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 552, उत्तर प्रदेश में 153, गुजरात मे 239, राजस्थान में 83 नए संक्रमित मिले। ये आँकड़े covid19india.org के अनुसार है।