कलयुगी माँ ने सारी हदें पार की, ये करती थी अपनी 11 साल की बेटी के साथ
जयपुर – ग्यारह साल की बच्ची, जो अपनी मां को अपना दोस्त समझती थी…. उसे क्या पता था कि मां में भगवान नही शैतान बसता है। मां अपनी बेटी को अपने प्रेमी के साथ कमरे में भेजती रही और प्रेमी बच्ची के साथ गंदी हरकतें करता रहा।
बेटी ने शोर मचाने की कोशिश की तो मां ने कहा कि अगर तूने शोर मचाया तो तेरे पिता को जान से मार देंगे। बच्ची सहती रही और रोती रही। लेकिन यह सिलसिला ज्यादा दिन नहीं चल सका और बच्ची के पिता को राज का पता लग गया। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने केस भी दर्ज किया। हांलाकि केस दर्ज होने के बाद अब तक आरोपी पकड में नहीं आ सके हैं। मामले की जांच कर रहे बगरु थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली बच्ची जब अपने पिता के साथ थाने आई और पूरी घटना बताई तो एक बार तो पुलिसवाले भी सिहर गए।
बाद में उसने मां और उसके साथ आने वाले अंकल के बारे में बताया। बच्ची ने बताया कि मां कई बार उसके कपडे उतारकर अंकल को वीडियो काॅल लगाती थी। कई बार अकंल घर आते तो बच्ची अदर तक डर जाती थी। पुलिस ने मां और कथित अंकल के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।
उधर बच्ची इस पूरे घटनाक्रम के बाद से सदमें में है। पुलिस इस बात का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि आखिर उसकी ही मां ने अपनी बेटी के साथ ऐसा क्यों किया…? पोक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है।