32 वर्षीय युवक हुआ लापता, गुमशुदा को ढूंढने में परिवार की मदद करें
चुरू जिले के भालेरी थानांतर्गत गाँव बुचावास से किशन लाल सुथार पुत्र रामेश्वर लाल सुथार 32 वर्षीय 24 जून को शाम 5:30 घर से बिना बताये निकला जो अब तक वापिस घर नहीं लौटा। इस बारे में सम्बंधित थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी करवाई हुई है। लड़का मोटर साईकल लेकर गया है । जिसके नम्बर RJ10 2728 है।
किशन का मोबाइल भी स्विच ऑफ है घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
अगर किसी को किशन के बारे में कोई सूचना मिले या कहीं नजर आएं तो नीचे दिए नम्बरों पर अवश्य सूचित करें। किशन की माँ पिताजी व परिवार बहुत परेशान हैं सभी सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
ताकि किशन सुथार को ढूंढने में मदद मिल सके।
संपर्क सूत्र- 9694763507
कुंदन पारीक 9782177779