साजा जनपद के ग्राम पंचायत सोमई खुर्द में नाली निर्माण एवं निकासी पानी की भारी समस्या जिससे महिला समिति ने शिकायत करने पर भी नहीं हुआ निराकरण
जय माँ कर्मा महिला SHG, सोमई खुर्द जो एक स्वच्छग्राही महिला स्व सहायता समूह है। हमारा मुख्य कार्य मोहहले तथा गांव को स्वच्छ बनाये रखना इसीकारण हम लोग हर हप्ते साफ सफाई का काम करते है। हमारे वार्ड क्रमांक 2 में शिव मंदिर के सामने संतोष विश्वकर्मा पिता- सुखराजी के घर का मल मूत्र वही मंदिर के पास इकट्ठा होकर भर गया है।
और जो नाली बना हुआ है उसे नीलेश्वर शर्मा जो पेशे से शिक्षक भी है उसके द्वारा नाली में पत्थर तथा मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है। जब उसे समूह वालो ने खोलने की कोशिश किये तो ओ नीलेश्वर उल्टा सीधा बोलता है और कहता है जो करना है कर लो मैं ये नाली नही खोलने दूंगा करके विवाद करता है।
ऐसे में हम लोग अपनी शिकायत को लेकर सरपंच के पास लिखित में आवेदन ग्राम सभा मे दिए तो ओ भी निराकरण करने से साफ मना कर दी। और सरपंच बोलती है न ही पाइप लगवा सकती हूं न ही नाली को खोलने के लिए बोल सकती हूं। तुम लोगो की समस्या है तुम लोगो जानो करके साफ मना कर दिए।और जिसके घर से गंदा पानी निकल रहा है ओ बोलता है इससे मुझे कोई मतलब नही सरपंच जाने बोलता है।
अब हम ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ऐसे में कैसे गांव को स्वच्छ कर सकते है। हमे कोई सुझाव दे सर की हैम अपनी शिकायत किस्से करे जिससे जल्द से जल्द निराकरण हो सके। अगर ये कार्य नही हुआ तो हमारा स्वच्छता समूह में जुड़ने का कोई अर्थ नही रह जायेगा। अभी और नाली को बंद किया जा रहा है पत्थर से। अभी गाली गलौच भी कर रहा था। फोटो खींच रहे थे तो।