योग समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा की पत्नी मंजू देवी का योग शिक्षिका के रूप में चयन
श्री डूंगरगढ़ कस्बे के बाना गांव में आयुर्वेद विभाग में निकली योग पदों पर भर्ती जिसमें राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा की पत्नी मंजू देवी का महिला योग शिक्षिका के रूप में चयन हुआ है। कार्यालय उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में मंजू देवी को बाना गांव में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्ति दी गयी है।
मंजू देवी के योग शिक्षका के रूप में चयनित होने पर प्रदेश के योग शिक्षकों की ओर से हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है।
बाना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पूनमचंद बाना , हरिराम बाना एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से बधाइयां दी जा रही है। अब हर गांव में योग शिक्षक लगने से गांव वालों को आरोग्य लाभ प्राप्त होगा। तभी बनेगा जय राजस्थान निरोगी राजस्थान।