फिर रिश्ते हुए शर्मसार, 10 साल के बालक ने 3 साल की चचेरी बहन से किया बलात्कार
भीलवाड़ा। जिले के एक थाना क्षेत्र में रिश्ते शर्मसार हुए हैं। दस साल के बालक ने अपनी चचेरी बहन से बाड़े में बलात्कार किया। पीडि़ता की दादी उलाहना देने बालक के घर गई तो उसकी मां और दादी ने मारपीट की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता की दादी ने आरोप लगाया कि 26 जून को उसकी तीन साल की पोती बाड़े में खेल रही थी। दोपहर में दादी मवेशियों को पानी पिलाने बाड़े में गई। वहां पोती की चीख सुनी। पोती के पास गई तो दस साल का बालक बालिका से गलत काम कर रहा था। उसने बालक को डांटा। इस दौरान पोती लहूलुहान मिली।
इस बात को लेकर दादी बालक के उलाहना देने गई। वहां पीडि़ता की दादी के साथ बालक की मां और दादी ने मारपीट की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस ने बालक और बालिका का मेडिकल करवाया। पुलिस ने दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। वहां से बच्ची को दादा के सुपुर्द कर दिया जबकि बालक को उसके पिता को सौंपा।