सोमवार को 18+ और 45+ का टीकाकरण इन केंद्रों पर होगा
सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ में कुछ ही केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18+ का टीकाकरण सुरजनसर, बाना और सोनियासर मीठीया में किया जाएगा। इन सभी जगह ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा और कोविशिल्ड कि पहली डोज लगाई जाएगी ।
45+ के लिए सोमवार को पूनरासर, श्रीडूंगरगढ़ CHC और दुलचासर में टीकाकरण होगा। यहां भी कोविशिल्ड की डोज दी जाएगी।